शिक्षक पात्रता परीक्षा में दूसरे के नाम पर अपनी फोटो लगाकर परीक्षा देने वाला व्यक्ति सहित 02 गिरफ्तार

0
163

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी को सकुशल सम्पन्न कराने के क्रम दिनांक- 23.01.2022 को प्रभारी निरीक्षक बिन्द कुमार मय हमराह द्वारा उपरोक्त परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु लगातार भ्रमणशील रहे। परीक्षा के दौरान श्री शिवा महाविद्यालय तेरही कप्तानगंज आजमगढ़ से फर्जी परीक्षार्थी पकड़े जाने की सूचना मिली, मौके पहुँचकर केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं उडाका दल व उमेश चन्द्र राय, डा0 सुबाष चन्द्र श्रीवास्तव व डा0 मदन मोहन पाण्डेय प्राचार्य श्री शिवा डिग्री कालेज तेरही कप्तानगंज आजमगढ़ द्वारा एक परीक्षार्थी जो दूसरे के नाम पर अपनी फोटो लगाकर परीक्षा दे रहा था मिलान में भिन्नता पाये जाने पर केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं अन्य उपरोक्त टीम द्वारा परीक्षा हाल में परीक्षा दे रहे आदित्य कुमार उर्फ सूरज कुमार से पूछताछ किय गया, पूछताछ में परीक्षार्थी ने अपना नाम आदित्य कुमार उर्फ सूरज कुमार पुत्र धर्मनाथ महतो सा0 जयनगर फरदाही थाना जयनगर, जिला मधुबनी बिहार वर्तमान पता मु0 मुसलहपुर थाना आलमगंज जिला पटना बिहार बताया तथा यह बताया कि मै अखिलेश यादव पुत्र कल्पनाथ यादव सा0 बरवा, पो0 मेहनाजपुर जिला आजमगढ़ के प्रवेश पत्र पर उसकी फोटो की जगह पर अपना फोटो स्कैन कर लगाकर परीक्षा दे रहा था जिसके बदले में मुझे बाद परीक्षा 15000/ रुपया मिलता कि परीक्षा में चेकिंग के दौरान फोटो मिलाने में मै पकड़ा गया । मै जिसके स्थान पर परीक्षा दे रहा था वही मुझे अपनी मोटर साइकिल से लेकर आया था जिसके सम्बन्ध में कक्ष निरीक्षक की तहरीर पर मु0अ0सं0 19/22 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि व 3/10,/3/9 उ0प्र0 सार्वाजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 के तहत पंजीकृत किया गया है तथा परीक्षार्थी आदित्य द्वारा बताये गये स्थान पर प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज मय हमराह के साथ RTO आफिस के पास से अखिलेश उपरोक्त को समय करीब 20.35 बजे पकड़ लिया गया, पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम अखिलेश यादव पुत्र कल्पनाथ यादव सा0 बरवा, थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ बताया । गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कराते हुए अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है

In