132 लैंड की जगह सरकारी भूमि पर कब्जा करने की शिकायत फूलपुर, एसडीएम तक पहुंचे

0
18

 

आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील पवई ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा गम कोठी में एक तरफ जहा सरकार तालाब , पोखरा,जंगल और झाड़ी खाते की जमीन को संरक्षित और कब्जा मुक्त करने का आदेश निर्देश पूरे प्रदेश में लागू है।वही पवई विकास खंड के गुमकोठी गांव में दबंगों द्वारा जेसीबी मशीन के माध्यम से झाड़ी खाते की जमीन में लगे पेड़ को उखाड़ कर उसने स्थित तालाब में मिट्टी डाल कर समतल कर कब्जा कर लिया गया।सबसे बड़ी बात यह है कि जिस समय उक्त जमीन पर कब्जा किया जा रहा था उस समय वहां के लेखपाल गांव में पौधरोपण करा रहे थे।इस संबंध में गांव के श्यामसुंदर यादव ने उपजिलाधिकारी फूलपुर को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है ।उपजिलाधिकारी फूलपुर को दिए गए शिकायती पत्र में गांव के श्यामसुंदर और इंद्रलाल ने कहा कि गाता संख्या 461 राजस्व अभिलेखों में झाड़ी (132 लैंड) दर्ज है रविवार को दोपहर में गांव के ही एक दबंग व्यक्ति द्वारा जेसीबी मशीन से मुक्त भूमि में लगे आम के पेड़ों को उखाड़ दिया गया तथा उसमें स्थित गड्ढे आज को पाठ कर कब्जा कर लिया गया दो बार फोन कर डायल 112 की पुलिस को बुलाया गया पर पुलिस राजस्व का मामला होने के कारण वापस चली गई और कब्जा नहीं रुका एक संबंध में तहसीलदार फूलपुर चमन सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी है प्रधान द्वारा उच्च जमीन पर पौधा रोपण के लिए साफ सफाई कराई जा रही थी जिसे रोक दिया गया है किसी भी तरह का कब्जा भूमि पर नहीं होने दिया जाएगा संवाददाता फूलपुर की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 − 2 =