डॉ भीमराव अंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन का अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलापुर जौनपुर में हुआ जिसमें कक्षा 5 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चे प्रतियोगिता में भाग लिए 50 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया।
प्राथमिक विद्यालय स्तर पर जो बच्चों ने प्रतिभाग किया उसमे
हिमांशु गौतम पुत्र सुभाष गौतम (प्रथम स्थान)
सौम्या गौड़ पुत्री चंद्रेश गौड़(द्वितीय स्थान)
विशाखा गुप्ता पुत्री सुमन गुप्ता (तृतीय स्थान)
प्राप्त किया
वहीं जूनियर हाई स्कूल संवर्ग में
अक्सा बानो पुत्री शाह आलम (प्रथम स्थान)
अंशिका गौड़ पुत्री चंद्रेश गौड़(द्वितीय स्थान)
आयुषी गौड़ पुत्री चंद्रेश गौड़(तृतीय स्थान)
प्राप्त किया।
प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया और बताया गया की भविष्य में 8वीं पास करता है बच्चा तो उनका एडमिशन शुल्क व 6 महीने की फीस जूनियर हाई के प्रधानाध्यापक अविनाश चंद जी बच्चों का फीस जमा करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अविनाश चंद जी ने किया साथ में डॉक्टर राम अचल जी, तीजू राम जी प्रधान अशोक गौतम उर्फ (गुड्डू) अध्यापक प्रेमचंद गौतम, गौतमअध्यापक अध्यापक लल्लन कुमार गौतम,जौहर अब्बास, राकेश राजभर, देवांशु गौतम, विजय कुमार, इरशाद अहमद, संजय गौतम पत्रकार, आशुतोष गौतम, व तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम उपरांत सभी ने जूनियर स्कूल के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मौर्य, के प्रति आभार व्यक्त किया व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। सब ब्यूरो संजय कुमार जौनपुर की रिपोर्ट
14 अप्रैल डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव में अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलापुर जौनपुर डॉक्टर अंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
In