शाहगंज (सोंधी) ब्लॉक में कड़ी सुरक्षा के साथ उपचुनाव के 15 पर्चे भरे गए

0
239

यूपी /जौनपुर  के विकास खंड शाहगंज (सोंधी) प्रांगण में प्रधान व सदस्यों के उपचुनाव को लेकर भारी गहमा गहमी रही आज आखिरी दिन होने के नाते ग्राम प्रधान कड़ेला के रिक्त पद पर 7 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा जबकि वही 7 सदस्यों के रिक्त पदों पर 8 लोगों ने पर्चे भरे आगामी 2 मार्च को उपचुनाव होना तय है और 4 मार्च को मतगणना होनी है जिसको लेकर खंड विकास कार्यालय पर उप चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सुबह से ही भीड़ एकत्रित हो गई सभी लोगों ने अपने अपने भाग्य आजमाइश को लेकर नामांकन पत्र भरा

संजय कुमार सब ब्यूरो जौनपुर की रिपोर्ट

In