सुलतानपुर जिले में आज दिनांक 15/06/2023 को 16 परीक्षा केंद्रो पर बीएड प्रवेश परीक्षा को कराया गया जिसमें लगभग 7567 पंजीकृत छात्रों में क़रीब 7050 छात्रों ने परीक्षा दिए जिसमें 517 छात्रों ने परीक्षा को छोड़ा। जिसमें सभी छात्रों की उपस्थिति हेतु बाइओमेट्रिक के साथ साथ तर्जनी उँगली लगा कर भी पहचान की गयी । इस दौरान कड़ी निगरानी करते हुए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.मुकेश पांडेय ने झाँसी में बने कंट्रोल रूम में सीधे निगरानी की और शहर में नोडल अधिकारी प्रो. आलोक कुमार सिंह,
नोडल प्रभारी प्रो.अंग्रेज सिंह के साथ बुंदेलखंड विश्व विद्यालय से आए हुए प्रतिनिधि डॉक्टर राहुल शुक्ला,डॉक्टर अवधेश प्रताप सिंह गौर एवं स्थानीय प्रतिनिधि डॉक्टर वी.एन.सिंह द्वारा सभी केंद्रो का निरीक्षण किया गया और निर्देश दिए गए। जिसमे शान्ति पूर्ण तरीके परीक्षा को कराया गया।
के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर