जलालपुर सीओ सर्किल क्षेत्र में 165 लोग हुए पाबंद

0
263

जलालपुर/अम्बेडकर नगर :-विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस से शरारती लोगों को पाबंद करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। जलालपुर सीओ सर्किल क्षेत्र के पांच थानों में अब तक 165 लोगों को पाबंद करने की प्रक्रिया संपन्न कराई जा चुकी है। आगे भी प्रक्रिया तेजी के साथ किया जा रहा है।विधानसभा क्षेत्र के जलालपुर कोतवाली पुलिस की ओर से लगभग 64 लोगों को पाबंद करने की प्रक्रिया की जा रही है वहीं मालीपुर थाना क्षेत्र में 51 लोगों के खिलाफ पाबंद की प्रक्रिया चल रही है। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के 14 लोगों के खिलाफ, जैतपुर थाना क्षेत्र में 36 लोगों के खिलाफ 107/16 की कार्रवाई कराई जा रही है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी अभय कुमार पांडे ने बताया कि विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। सभी थानों को निर्देशित किया गया है कि ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित कर उन्हें पाबंद की कार्रवाई संपन्न कराएं।

In