चांदोरी के बौद्ध विहार में 18 दिवसीय स्पीड मैथ बूस्टर समर कैंप हुआ आयोजित

0
191

महाराष्ट्र/भंडारा -तहसील के ग्राम चांदोरी में 18 दिवसीय स्पीड मैथ बूस्टर समर कैंप का सफल आयोजन किया गया.। शिविर शिक्षक प्रतीक जामगडे को बुद्ध विहार समन्वय समिति द्वारा सत्कार किया गया. कैंप के कारण बच्चों में काफी बदलाव

आया है।, उनका गणित का डर दूर हो गया है, अब वे अच्छी तरह से गणित कर सकते हैं. वहीं अभिभावक श्वेता गजभिये, लच्छू भोयर ने इच्छा जताई कि ऐसे कार्यक्रम होते रहें.।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय सामंत ने की। मुख्य अतिथि डॉ. प्रवीण सवारबंधे, डॉ. गेदम, अनिल पाटिल, जयेंद्र देशपांडे, अनिल खोबरागड़े, सिद्धार्थ गजभिए, आर. टी। गजभिये, अनिरूद्ध भोयर उपस्थित रहे।

कैंप के दौरान बच्चों को गणित की विभिन्न शार्ट ट्रिक्स सिखाई गई, जिससे विद्यार्थी गणित विषय में पारंगत हो जाएंगे. कैंप में करीब 40 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. संचालन स्वप्नील भोवते ने किया. सम्राट अशोक बुद्ध विहार समिति चांदोरी ने आश्वासन दिया कि विहार में इस तरह की शैक्षणिक गतिविधियां हमेशा चलती रहेंगी.

In