“सात साल पुराना जख्म फिर हरा, पिता के बाद बेटी भी रहस्यमय ढंग से गायब”
ब्यूरो रिपोर्ट – हीरा मणि गौतम
जौनपुर- शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां घर से ननिहाल जाने निकली 19 वर्षीय युवती रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। हैरानी की बात यह है कि इसी परिवार के मुखिया सात साल पहले बिना सुराग के गायब हो चुके हैं। अब बेटी की गुमशुदगी ने परिवार की परेशानी कई गुना बढ़ा दी है।जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि , नेहा (19 वर्ष) बीते 7 सितंबर की दोपहर करीब तीन बजे कपड़ों से भरा बैग लेकर ननिहाल जाने के लिए घर से निकली थी। लेकिन वह अपने गंतव्य तक नहीं पहुंची। परिजनों ने देर तक इंतजार किया, पर जब कोई खबर नहीं मिली तो चिंता बढ़ गई।
नेहा की मां चंदा देवी ने बताया कि वह खुद मायके में थीं और बेटी छोटे भाई-बहनों को बताकर निकली थी। लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।परिवार का कहना है कि नेहा पिछले चार सालों से ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। इस बीच उसका गांव के ही एक युवक से संपर्क था, जो वर्तमान में सऊदी अरब में नौकरी करता है। देर रात तक दोनों की बातचीत होती थी।सबसे अहम बात यह है कि नेहा के पिता भी सात साल पहले रहस्यमय हालात में लापता हो गए थे और आज तक उनकी कोई खबर नहीं मिली। अब बेटी की गुमशुदगी ने पूरे परिवार को असहाय कर दिया है।
पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि शाहगंज थाने में तहरीर देने के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।