जलालपुर/अंबेडकर नगर
एम्बुलेंस की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। घटना बुधवार दोपहर रामगढ़ रोड जलालपुर की है। जानकारी के अनुसार जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के भाऊकुवां गांव निवासी राकेश प्रजापति उम्र 20 वर्ष अपनी बाइक से घर के सामान की खरीददारी के लिए जलालपुर बाजार आ रहा था उसी समय जलालपुर बाजार की तरफ से तेज रफ्तार से जा रही एंबुलेंस ने मिर्ज़ा गालिब स्कूल व फरीदपुर मोड के पास टक्कर मारते हुए निकल गई जिसमे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर राहगीरो द्वारा मेयो हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे जलालपुर कोतवाल जयप्रकाश सिंह ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।