21 राज्यों में पर्यावरण बचाव एवं शिक्षा सुधार के संबंध में भ्रमण करके लौटने का परिवार वाले जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

0
7

कादीपुर/भ्रमण करके लौटे युवा आशुतोष पाण्डेय पुत्र श्री राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ग्राम पुरे लेखई पाण्डेय धम्मौर सुल्तानपुर का निवासी है। राष्ट्र रक्षा एवं राष्ट्र निर्माण को लेकर 4 दिसम्बर 2022 को वन्दे भारत पदयात्रा कि शुरूवात सुबह 10 बजे अयोध्या हनुमान गढ़ी के दर्शन करने के उपरांत कि गई थी जिसमें 21 राज्यों में पैदल भम्रण करना वृक्षारोपण करना युवाओं को जागरूक करना और 10 लाख राम वट की स्थापना करने का संकल्प लिया गया था जिसमें अभी तक उ प्र, विहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, उडीसा, आन्ध्रप्रदेश, तेलांगना, तमिलनाडू, केरला, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश की धरती पर फिर एक बार 22 महिनें के बाद मैंने कदम रखा है इस पदयात्रा के दौरान 21 राज्यों में माननीय मुख्यमंत्री, महामहिम राज्यपाल, शिक्षा मंत्री, पर्यावरण मंत्री के साथ-साथ 97 जिले के माननीय जिलाधिकारी को मिलकर ज्ञापन सौंपा गया।21 राज्यों के भम्रण करने के दौरान हमने 2250 गांव और 1080 स्कूल में लगभग एक लाख पचास हजार बच्चों के साथ जनजागरण एवं सेमिनार करते हुए 56800 राम वट कि स्थापना स्कूल, कालेज, धार्मिक स्थल एवं गांव के साथ मिलकर किया गया।इन 21 राज्यों में वन्दे भारत पदयात्रा के दौरान जो भी मैने अपने जीवन में अनुभव किया वो सब अब उत्तर प्रदेश, अयोध्या, सुल्तानपुर कि धरती को देना चाहता हूं।इस पुनीत कार्य को करने के लिए मैने अपनी 90 हजार रूपये महीने की सैलरी छोड़ी और 21 महिने तक कठिन परिस्थिति में होते हुये भी लगातार लोगों का मार्गदर्शन आर्शीवाद लेते हुए राष्ट्रहित के लिए वृक्षारोपण सेमिनार गांव गांव में जाकर स्वयं से बिना किसी के आर्थिक मदद से कार्य करता रहा हू।

के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

20 + sixteen =