खुटहन (जौनपुर)
खुटहन थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव निवासी सुरेंद्र उपाध्याय के छत के ऊपर से विद्युत प्रवाहित हाईटेंशन तार गुजरा है। जिसकी चपेट में आने से बेटी की मौत हो गई।
घटना की जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन में उनकी पुत्री ज्योति (22) के मोबाइल पर फोन आया। फ़ोन पर बातों में मशगूल ज्योति छत पर चली गई। बात करने के दौरान वह यह भूल गई कि छत से होकर ही विद्युत तार गुजरा है। घूम टहल कर बात कर रही थी की इसी दौरान गर्दन में तार छू गया, उस समय करेंट प्रवाहित हो रहा था जिससे वह झटके से छत पर गिर गई। उसके गिरने की आवाज सुनकर पहुंचे परिवार जनों ने उपकेंद्र पर फोन करके आपूर्ति बंद कराई। बाद ज्योति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने बताया कि ज्योति की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले सुल्तानपुर जिले के पहाड़पुर गांव में हुई थी। वह तीन दिन पहले ही ससुराल से मायके आई थी। घटना की जानकारी मिलने पर ससुराल पक्ष के लोग भी गांव में आ पहुंचे। पुलिस के समक्ष पंचनामा किया गया। वहीं आरोप है कि यह हादसा विद्युत विभाग की लापरवाही से हुआ है खबर है कि विद्युत तार को हटाने के लिए दो बार एप्लीकेशन दिया जा चुका था लेकिन तार को हटाया नहीं गया।