खेतासराय (जौनपुर) । स्थानीय कस्बा के रामप्रताप चौधरी के ट्यूबेल स्थित तालाब में डूबने से शनिवार की अपराहन 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी धीरेंद्र गुप्ता उर्फ काजू के बड़े पुत्र कुणाल गुप्ता के रूप में हुई है।
22 वर्षीय कुणाल गुप्ता रोज की तरह घर से खाना खाकर अपने कुछ दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकला। परिवार वालों ने जब इंतजार करते हुए काफी समय बीत गया तो लोगों में घबराहट होने लगी हमारा लड़का कहां चला गया अभी तक लौटा नहीं काफी खोजबीन के बाद जब घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने उसके दोस्तों से जानकारी की। इस दौरान पता चला कि चौधरी दादा के ट्यूबवेल के पास देखा गया था, वहां जाने पर उसका शर्ट और चप्पल पड़ा मिला। किसी अनहोनी की आशंका में परिवार के लोग वहां पहुंचकर छोटे गड्ढा नुमा तालाब से छानबीन करवाए तो युवक का शव पानी में मिला।
मामले की जानकारी मिलते ही खेतासराय थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक कस्बा इंचार्ज महंगू यादव, कांस्टेबल संदीप सिंह, राजकुमार यादव व यूपी डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू किया। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को तालाब से बाहर निकाल कर जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कुणाल गुप्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन में रिटायर्ड हेल्थ सुपरवाइजर रहे स्वर्गीय दिनेश चंद गुप्ता का पौत्र था। खेतासराय कस्बा मे और परिवार के लोगों में भय जैसा बना हुआ है परिजनों में काफी सनसनी मची हुई है। सब ब्यूरो चीफ संजय कुमार की रिपोर्ट
22 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत
In