आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील के नत्थूपुर में कारगिल शहीद राम समुझ यादव की स्मृति में आयोजित भव्य मेले में 25 शहीद सैनिक परिवारों को सम्मानित किया गया। 1999 में कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूत राम समुझ यादव की याद में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस मेले में इस बार भी देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कारगिल युद्ध के वीर योद्धा और प्रेरणा स्रोत दीपचंद भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
मेले में मुख्य अतिथि मेजर जनरल जी.डी. बक्शी ने आजमगढ़ की वीरों और शहीदों की पावन धरती को नमन करते हुए शहीदों के बलिदान को याद किया। शहीद दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव रहे। कार्यक्रम में सांसद धर्मेंद्र यादव, मेजर जनरल जेडी बक्शी, और कारगिल के वीर नायक दीपचंद, जिन्होंने कारगिल युद्ध में अपने दोनों पैर और एक हाथ गंवा दिए थे, एक साथ मंच पर मौजूद रहे।
रामसमुझ यादव के शहीद स्मारक पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में पूरा परिसर जनसैलाब से पटा हुआ था। शहीद पार्क में विभिन्न आयु वर्ग के लोग और महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। सभी ने आजमगढ़ के लाल, भारत माता के वीर सपूत, अमर शहीद रामसमुझ यादव को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव, मेजर जनरल जीडी बक्शी और कारगिल वीर नायक दीपचंद ने पूरे उत्तर प्रदेश से आए शहीदों के परिवारों को रामसमुझ की प्रतिमा देकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया भोजपुरी गायक गोलू राजा और गायिका अनुपमा यादव के देशभक्ति गीतों ने समा बाघ दिया और लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया है बनारस से आई कत्थक टीम ने अपने नृत्य से सबको भाव विभोर कर दिया । इसके अलावा धोबिया नृत्य, कहरवा नृत्य और जांघिया नृत्य भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहेंगे
इस अवसर पर देश की रक्षा के लिए अपनी जानों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की कुर्बानियों को याद करते हुए सांसद धर्मेंद्र यादव, मेजर जनरल जीडी बक्शी और कारगिल वीर नायक दीपचंद ने अपने संबोधनों में देशभक्ति और शौर्य का संदेश दिया।
Reporting SK Sharma Azamgarh