गाजीपुर। जनपद में 11 मार्च, 2025 को डिप्टी कलेक्टर/जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति चौरसिया ने बताया है, कि जनपद-गाजीपुर के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित 16 बाल विकास परियोजनाओं में ऑगनवाडी कार्यकत्री के मानदेय पर आधारित रिक्त पदों पर चयन हेतु सीधी भर्ती प्रकिया के तहत बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी गाजीपुर के अनुमोदन के बाद 290 रिक्त पदों के सापेक्ष चयनित 286 अभ्यर्थी एवं 282 अभ्यर्थियों की द्वितीय वरीयता/ प्रतीक्षारत सूची जनपद की एन.आई.सी. की वेवसाइट https://ghazipur.nic.in पर उपलब्ध है। बाल विकास परियोजना मनिहारी की ग्राम पंचायत सरौली उर्फ पहेतिया में मा० उच्च न्यायालय में योजित रिट याचिका संख्या 19312/2024 में मा० न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में चयन नहीं किया गया एवं बिरनो की ग्राम पचायत जयन्तीदासपुर, सदर की ग्राम पंचायत रसूलपुर टी शेखपुर तथा कासिमाबाद की नगर पंचायत बहादुरगंज के वार्ड न0 7 में कोई भी पात्र अभ्यर्थी नहीं पाया गया, जिसके कारण उक्त केन्द्रो पर चयन नही किया गया है। बाल विकास परियोजना सदर की ग्राम पंचायत धावा, रेवतीपुर की ग्राम पंचायत ताड़ीघाट के 2 केन्द्र तथा शहर परियोजना के डॉ. विवेकीनगर नौकापुरा में प्रतीक्षा सूची हेतु द्वितीय स्थान पर कोई पात्र अभ्यर्थी न मिलने के कारण कुल 04 अभ्यर्थियो का द्वितीय वरीयता / प्रतीक्षारत सूची हेतु चयन नहीं किया गया।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर