आजमगढ़ में 29वीं अंतरजनपदीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज, 10 जनपदों के 197 खिलाड़ी हुए शामिल

0
6

 

खबर यूपी के आजमगढ़ से है जहां पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र श्री वैभव कृष्ण द्वारा पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री हेमराज मीना की उपस्थिति में पुलिस लाइन्स में 29वीं अंतरजनपदीय कबड्डी क्लस्टर (महिला/पुरुष), कबड्डी, जिम्नास्टिक, फेंसिंग और खो-खो प्रतियोगिता- 2024 वाराणसी जोन का उद्घाटन किया गया।
यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 10 जनपदों (कमिश्नरेट वाराणसी, आजमगढ़, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, मऊ, भदोही, चन्दौली व मिर्जापुर) के 197 प्रतिभागियों के बीच आयोजित की जा रही है।
जनपद आजमगढ़ से 44, जौनपुर से 28, भदोही से 23, मिर्जापुर से 20, बलिया से 19, सोनभद्र से 18, गाजीपुर से 14, कमिश्नरेट वाराणसी से 12, चन्दौली से 11 व जनपद मऊ से 08 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है।
यह प्रतियोगिता दिनांक- 12 सितंबर 2024 से 14 सितंबर 2024 तक पुलिस लाइन्स आजमगढ़ में आयोजित की जाएगी।
इस प्रतियोगिता में कबड्डी (पुरुष और महिला दोनों), जिम्नास्टिक, फेंसिंग और खो-खो जैसे खेलों का आयोजन किया जा रहा है।  यह प्रतियोगिता पुलिसकर्मियों के बीच खेल भावना को बढ़ावा देने और उनकी प्रतिभा को निखारने का एक बेहतरीन मंच है।

Reporting SK Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 × 1 =