पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले गोवंश के वांछित 3 अभियुक्त गिरफ्तार

0
94

दीदारगंज/ आजमगढ़ : पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले गोवंश के वांछित 3 अभियुक्त गिरफ्तार ।गोवंश को ट्रक मे लादकर निर्दयतापूर्क ले जारहे थे कि पुलिस द्वारा रोकने पर पुलिस को जान से मारने की नियत से गाडी चढाने का प्रयास किया तथा ट्रक के असंतुलित होने पर ट्रक से कुद कर भागने लगे।

आज दिनांक 08.05.2022 थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व तलाश वांछित अभियुक्त करते हुये मु0अ0स0 105/22 धारा 307 भादवि 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पतारसी सुरागरसी व देखभाल क्षेत्र करते हुये कस्बा मार्टीनगंज मे मौजूद थे कि मुखबीर की सूचना दिया कि मुकमदा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त भादो की तरफ से सोगंर पुलिया की तरफ जा रहे है औऱ कहीं भागने के फिराक मे है इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष मय हमराहियों के साथ कस्बा मार्टिनगंज से सोगंर पुलिया पहुँचकर पेडो के आड मे छिपकर आने वाले अभियुक्तो का इन्तजार करने लगे कि कुछ ही समय मे तीन व्यक्ति भादो की तरफ से आते हुये दिखाई दिये जैसे तीनो व्यक्ति सोगंर पुलिया के पास पहुचे कि पुलिस वाले अचानक उनके सामने आ गये पुलिस वालो को देखकर तीनो व्यक्ति भागने लगे कि पुलिस द्वारा तीनो भाग रहे व्यक्तियो को पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो हडबडाते हुये अपना अपना नाम क्रमशः1.मकसुद पुत्र अजीज ग्राम सोफीगढ थाना अहरौला आजमगढ हा0प0 ग्राम जखांवा थाना बरदह आजमगढ उम्र करीब 40 वर्ष 2. रुस्तम पुत्र अजीज ग्राम सोफीगढ थाना अहरौला आजमगढ हा0प0 ग्राम जखांवा थाना बरदह आजमगढ उम्र करीब 55 वर्ष 3. सुनील यादव पुत्र केशव प्रसाद यादव ग्राम हर्दिया थाना अतरौलिया आजमगढ उम्र करीब 45 वर्ष बताया। अभियुक्तों को अपराध का बोध कराते हुये। पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि कल गोवंशो के ले जाते समय हम लोगो की गाडी से पुलिस को जान से मारने की नियत से ट्रक को सडक के किनारे तेज रफ्तार से गये थे कि सुघरपुर मे गाडी फंस गई थी हम कुद कर भाग निकले थे। हमारे दो साथी पकड लिये गये। गिरफ्तारी से बचने के लिये हम लोग भागने के फिराक मे थे कि पुलिस द्वारा हमलोगो को पकड लिया गया।

फूलपुर संवाददाता विनोद कुमार

In