आजमगढ़: आजमगढ़ क्षेत्र के मेहनगर तहसील ग्राम मंगरावा रायपुर के ग्रामीणों ने चकबंदी विभाग आजमगढ़ द्वारा की जा रही अनियमितताओं के विरोध में 3 दिन का धरना देने का ऐलान किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि चकबंदी विभाग की अनियमितताओं से ग्राम सभा की संपत्ति का नुकसान हो रहा है और छोटे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने 9 सूत्री मांगों के साथ धरना देने की घोषणा की है। इन मांगों में ग्राम सभा की संपत्ति पर हुए अतिक्रमण की जांच, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किए गए नामकरण की जांच, गलत तरीके से अंकित नामों को खारिज करने, छोटे किसानों को नुकसान पहुंचाने वाली चकबंदी प्रक्रिया की जांच, और चकबंदी प्रक्रिया में हुई धांधली की जांच शामिल है।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे लखनऊ में इंदिरा भवन का घेराव करेंगे।
Reporting by dr.S.K.Sharma Azamgarh