30 वर्षीय युवक की हुई हार्ट अटैक से मौत

0
55

सुल्तानपुर/आज सुबह जैसे ही लगभग साढ़े पांच बजे एक 30 वर्षीय युवक गोविंद उर्फ छोटइ की मौत का समाचार सुना पूरे गांव में कोहराम मच गया ।छोटई उर्फ गोविंद पुत्र राम दवर ग्राम बेलवाई थाना पवई तहसील फूलपुर जिला आजमगढ़ का निवासी थे। परिजनों के अनुसार लगभग चार बजे सुबह अचानक छोटई उर्फ गोविंद की तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने तत्काल ले कर बाजार में स्थित डॉ विजय कुमार विश्वकर्मा की क्लीनिक पर ले गए जहां पर डॉ विजय कुमार विश्वकर्मा ने हालात को देखते ही शाहगंज के लिए रिफर कर दिया।परिजन अभी हास्पिटल पहुंच ही नहीं पाये की रास्ते में ही गोविंद की मृत्यु हो गई। गोविंद चार भाइयों में सबसे छोटे थे। गोविंद के एक बेटी तथा दो बेटे कुल तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी प्रियांशी की उम्र पांच साल तथा दोनों बेटे प्रियांशु और दीपांशु क्रमशः दो और एक वर्ष के हैगोविंद के माता-पिता तथा पत्नी एवं परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In