यूपी के जनपद मऊ रोजगार मेले में कुल 589 प्रतिभागी अभ्यर्थियों में से 306 अभ्यर्थियों का चयन

0
6

 

जनपद मऊ के जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष प्रसाद ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में जनपद के प्रत्येक विकास खण्डों में एसआईएस कंपनी द्वारा दिनांक 5 सितंबर से 13 सितंबर तक समस्त विकास खण्डों में रोजगार मेला आयोजित किया गया। जिसमें विकास खंड परदहां में 56 अभ्यर्थियों में 32 का, बड़रांव में 79 में से 43 का, घोसी में 82 में से 52 का, रतनपुरा में 71 में से 44 का, कोपागंज में 56 में से 28 का, मोहम्मदाबाद गोहाना में 57 में से 26 का, फतेहपुर मण्डाव में 54 में से 27 का, दोहरीघाट में 48 में से 12 का तथा रानीपुर विकासखंड में 86 अभ्यर्थियों में से 42 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। इस तरह से कुल 589 अभ्यर्थियों ने रोजगार मेले में प्रतिभा किया, जिसमें कुल 306 अभ्यर्थियों का चयन किया गया ,,केमास न्यूज ब्यूरोचीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × 5 =