34 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 2013 से अनशन, परिवार करेगा एक दिवसीय भूख हड़ताल

0
21

 

आजमगढ़: आजमगढ़ के निजामाबाद क्षेत्र में भदुली मार्ग पुल से लेकर शेरपुर मार्ग तिराहा तक 34.140 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण के लिए राष्ट्रीय प्रमुख समाजसेवी अरुण कुमार और उनके परिवार ने एक दिवसीय भूख हड़ताल की घोषणा की है। यह अनशन 17 अगस्त 2024 को शनिवार को सुबह 10:00 बजे शेरपुर मार्ग तिराहे पर शुरू होगा।

अरुण कुमार का कहना है कि इस सड़क के निर्माण के लिए 90 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत का बजट पहले ही स्वीकृत हो चुका है लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। उनका परिवार इस सड़क के निर्माण के लिए 2013 से लगातार प्रयास कर रहा है और कई बार जिलाधिकारी, मंडल आयुक्त, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस विषय की जानकारी दी गई है।

अरुण कुमार का आरोप है कि प्रशासन उनकी मांगों को अनदेखा कर रहा है और उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है। इसलिए वे मजबूर होकर एक बार फिर भूख हड़ताल करने जा रहे हैं। उनका कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने को भी तैयार हैं।

अरुण कुमार ने कहा कि अगर इस सड़क का निर्माण हो जाता है तो इससे क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने मांग की है कि इस सड़क के निर्माण के लिए तुरंत बजट जारी किया जाए और निर्माण कार्य शुरू किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि सड़क निर्माण पूरा होने पर शेरपुर मार्ग तिराहे पर राष्ट्रीय ध्वज लगाते हुए उसे राष्ट्रीय ध्वज के चरणों के नीचे उनका और उनके परिवार का नाम अंकित किया जाए।
Reporting by Dr S.K Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three + 4 =