बिजली की चपेट में आने से 35 वर्षी व्यक्ति की गई जान

0
13

 

ब्लॉक पल्हना आजमगढ़

अरुण पाठक ग्राम सभा कटाई के निवासी है उनके तीन बच्चे थे जिसमें एक बच्चे का नाम प्रमोद पाठक बताया गया प्रमोद पाठक कुछ लोगों के साथ बैठे हुए थे तब तक उनके घर से बुलावा आता है कि घर पर बिजली नहीं है इसको ठीक कर दो प्रमोद पाठक घर के लिए निकाल देता है घर पर आने के बाद देखा कि सबका बल्ब जल रहा है मेरे घर का बल्ब नहीं जल रहा है और वह खम्भे पर लगे तार को उतारने लगा इतने में ही एक तार प्रमोद पाठक के ऊपर ही गिरने वाला था कि हाथ से पकड़ लिया जबकि उसमें बिजली थी बारिश होने के कारण हर जगह पानी व सीलन था नीचे से अर्थ पकड़ने की वजह से बिजली प्रमोद पाठक को अपने कब्जे में कर लिया और वहीं पर प्रमोद पाठक अपना दम तोड़ दिया प्रमोद पाठक की मां को जब संदेह हुआ इतनी देर होने के बावजूद भी अभी नहीं आया तो वह देखने के लिए निकल पड़ी जब वह देखी की उनका लड़का मृत अवस्था में पड़ा हुआ है वह चिल्लाने लगी इतने में ही एक व्यक्ति ने देखा बिजली का करंट मार दिया है वह तुरंत तार उतारने लगा और तार उतार दिया तब तक काफी लोग इकट्ठे हो गए सब उठा कर घर लाएं 27/ 8/ 2024 लगभग 4:00 प्रमोद मर चुका था इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई मेहनगर थाने से 28/ 8 /2024 को बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को बॉडी सौंप दी जाएगी प्रमोद पाठक की उम्र महज 35 वर्ष ही थी एक लड़की और एक लड़का था बताया गया कि प्रमोद पाठक होमगार्ड की नौकरी करता था

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × three =