0
21

 

आजमगढ़, 26 नवंबर 2023: आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पल्थी गांव निवासी 37 वर्षीय प्रदीप कुमार यादव की सड़क हादसे में हुई गंभीर चोटों के कारण मृत्यु हो गई। प्रदीप ट्रक चलाने का काम करते थे और 23 मई को बालू लदा ट्रक लेकर गोरखपुर जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर बक्सर के कृष्णा ब्रह्म थाने के किसी गांव के समीप जानवरों को बचाने के प्रयास में उनका ट्रक सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया।

हादसे में प्रदीप गाड़ी में ही फंस गए और करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें गंभीर हालत में बाहर निकाला गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आजमगढ़ लाया गया, लेकिन यहां से उन्हें केजीएमसी रेफर कर दिया गया। केजीएमसी में 9 जून तक उनका इलाज चलता रहा, जिसके बाद उन्हें घर जाकर इलाज करने के लिए कहा गया।

घर लाए जाने के बाद प्रदीप की बीती रात मृत्यु हो गई। उनके परिवार की माली हालत बहुत खराब है और उनके दो छोटी बेटियाँ, एक बेटा और गर्भवती पत्नी हैं।

प्रदीप की मौत से परिवार पर गहरा संकट छा गया है।
Reporting by S.K Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

20 + ten =