दिल्ली के अलीपुर में दीवार ढहने से कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 9 लोग घायल हैं, जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के अनुसार हादसा स्थल से मलवा हटाने का काम जारी है. पुलिस ने बताया कि कुल 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और तुरंत पुलिस को मौके पर बुला लिया गया. पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ राहत व बचाव कार्य किया और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. कुल 14 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से 5 लोगों की मौत हो गई और 2 की हालत गंभीर बनी हुई है.दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के अनुसार यहां 5 हजार गज के एक प्लाट में गोदाम निर्माण का कार्य चल रहा था. इसी गोदाम की निर्माणाधीन दीवार ठहने से इसमें कई लोग दब गए. फायर विभाग को दोपहर 12.42 बजे इस हादसे के संबंध में काल आई. दमकल की तीन गाड़ियों में मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य चलाया,इस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के अलीपुर में हुए हादसे से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.
दिल्ली के अलीपुर में दीवार गिरने से 5 की मौत,14 लोगों की हालत नाज़ुक
In