विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के “गौरवशाली 60 वर्ष” हुए पूर्ण

0
10

गाजीपुर। विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के “गौरवशाली 60 वर्ष” पूर्ण होने पर जिला सिध्दपुरी सैदपुर (मनिहारी प्रखंड) के राम जानकी पैलेस हंसराजपुर में “षष्ठी पूर्ति स्थापना दिवस सम्मेलन समारोह” विक्रम संवत २०८१ रविवार 25 अगस्त 2024 को मनाया गया। इस कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री श्री नारायण, जिला अध्यक्ष प्रदीप, अध्यक्षता झारखंड सिंह यादव, संयोजक आशीष ने बैठक को संबोधित किया। इस अवसर पर सगठन मंत्री ने “विश्व हिंदू परिषद” की स्थापना, उद्देश्य, लक्ष्य एवं कार्य प्रणाली के साथ साथ, संगठन की रीति नीति के बारे में कार्यक्रम में उपस्थित समस्त सनातनियों को अवगत कराते हुए, सभी से आह्वान किया की राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए समस्त सनातनी कार्य करें, एवं अपने आस पास के समस्त सनातनियों में राष्ट्र एवं धर्म प्रेम की भावना का जागरण करते हुए, समस्त सनातनियों को संगठित करें। इस कार्यक्रम में प्रदीप सिंह, रिपुंजय गुप्ता, दिग्विजय, चंद्रिका चौबे, निखिल, उत्कर्ष तिवारी, चंद्रिका यादव, निर्भय सिंह, सिकंदर राजभर, कामाख्या दुबे, शशांक दुबे, अंकित आदि लोग उपस्थित रहे।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

10 − 5 =