सुल्तानपुर/अखंड नगर थाने के अंतर्गत ग्राम बेहराभारी अखंड नगर के निवासी रामबरन यादव पुत्र छोटकुन यादव की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। उनकी उम्र 62 वर्ष थी।परिवार एवं उपस्थित लोगों से मिली जानकारी के अनुसार रामबरन यादव रात को लगभग 9:00 बजे खाना खाकर अपने घर के सामने तालाब के किनारे बने टीन सेड में सोने के लिए चले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामबरन रोजाना यहीं पर सोते थे।रात में किसी कारण लघु शंका करने या अन्य किसी कारण से उनका पैर पर फिसल गया जिसके कारण वह तालाब में गिर गए। तालाब की गहराई अधिक होने के कारण और उसमें काई और खरपतवार के कारण निकलने में असमर्थ रहे जिसके कारण वह तालाब में डूब गए और उनकी मृत्यु हो गई। सुबह लगभग 7:00 बजे के करीब जब लोगों ने लाश को तैरते हुए देखा तो पुलिस को फोन किया ।मौके पर पहुंचे थाना अखंड नगर के एस आई रामराज ने लाश को बाहर निकलवाया।रामबरन के भाई राम पलट तथा उनके चचेरे भाई रमेश में यादव और सुरेश यादव सारी जानकारी पुलिस को दिए। रामबरन यादव के पुत्र शिवम मौके पर दिल्ली थे। सूचना मिलते ही वह घर के लिए रवाना हो गए।शिवम के आते ही थाना अध्यक्ष ने पंचनामा करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए सुल्तानपुर भेज दिया।
के मास न्यूज