गंभीरपुर/कच्चा मकान ढह जाने से हुई 65 वर्षीय वृद्ध की मौत

0
314

केमास न्यूज़/गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सराय पलटू गांव में 2 दिन पूर्व मकान के मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल बृद्ध की इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह मौत हो गई मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।
जानकारी के मुताबिक सराय पलटू गांव निवासी शिवचंद्र (65)वर्ष पुत्र गानेसी का कच्चा मकान बारिश के चलते 25 अगस्त को अचानक ढह गया अपने मकान के मलबे में दब जाने से शिवचंद गंभीर रूप से घायल हो गए परिवार के लोग उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य ठेकमा लेकर गए लेकिन वहां पर डॉक्टर ने उनकी हालत को देखते हुए जौनपुर रेफर कर दिया अब उनका इलाज चल रहा था डॉक्टरों ने शिवचंद को किसी दूसरे अस्पताल में ले जाने के लिए कहा लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से वह किसी बड़े अस्पताल में नहीं ले जा पाए और शुक्रवार को सुबह शिवचंद की मौत हो गई शिवचंद के 3 पुत्र में दो को कुछ माह पूर्व बेला मोड़ के समीप सड़क हादसे में मौत हो चुकी थी उनका एक ही पुत्र जीवित है अब देखना है की प्रशासन उनके बेटे के लिए क्या कुछ करता है

महेश कुमार की रिपोर्ट

In