डायल 112 की लापरवाही से 70 वर्षीय वृद्ध की हुई हत्या

0
119

आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के शेखपुरा दाऊद गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बृहस्पतिवार की देर रात 11:00 बजे ईट पत्थर से मारकर 70 वर्षीय वृद्ध छट्ठू पुत्र रमई की हत्या कर दी गई जानकारी के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के शेखपुर दाऊद गांव निवासी छट्ठू पुत्र रमई अपनी पत्नी के साथ अकेले घर पर रहते हैं छट्ठू के पास पांच पुत्रियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है छट्ठू के पास कोई बेटा नहीं है सुनसान पाकर इनके घर पर अप्रैल माह में घर में सेंध लगाकर जेवर , कुछ सामान जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए की चोरी हुई थी जिस पर छट्ठू ने घर के बगल के ही दिनेश पुत्र बाबू राम को अभियुक्त बनाया था पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करके दिनेश को पकड़कर जेल भेज दिया था एक महीना जेल में रहने के उपरांत जब वह घर आया तो आए दिन शराब पीकर गाली गलौज करता रहता था बृहस्पतिवार की शाम 7:00 बजे दिनेश ने अपने घर पर आकर छट्ठू और उसके परिवार को गाली गलौज देते हुए ईंट पत्थर चलाने लगा जिसमें छट्ठू को हल्की चोट आई पीड़ित पक्ष ने 112 को सूचना दी डायल 112 के सिपाही मौके पर पहुंचकर स्थिति को गंभीरता से ना लेते हुए वहीं पर रफा दफा करके चले आए मौका देखकर पुनः दिनेश ने रात 11:00 बजे के आसपास छट्ठू के दरवाजे पर पहुंचा छट्ठू बाहर ही चारपाई डालकर सो रहे थे डंडे वार के साथ बगल में रखे ईंट के टुकड़े से सर पर मारकर हत्या दिया जिससे छट्ठू की मौके पर ही मौत हो गई हत्या करने के उपरांत दिनेश मौका देखकर वहां से फरार हो गया पीड़ित पक्ष ने पुनः पुलिस को सूचना दे पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया l वही पीड़ित पक्ष और गांव के लोगों का कहना है कि डायल 112 की लापरवाही की वजह से यह हत्या हुई है नहीं तो जब मारपीट के सूचना पर पुलिस पहुंची थी तभी दिनेश को पकड़ कर लेकर चली गई होती तो यह घटना नहीं घटित होती । पीड़ित की पत्नी राधिका का रो रो कर बुरा हाल है घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है वहीं लोगों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश भी है l इस संबंध में S O निजामाबाद सच्चिदानंद यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि 1028 पीआरबी मौके पर गई हुई थी अभियुक्त की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा l

In