पूराबदलही के प्रधान दुर्गावती देवी पत्नी बजरंगी ने कराये ताबड़तोड़ विकास कार्य , तथा 74 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीर सपूतों को याद कर दीं सभी ग्राम वासियों को शुभकामनाएं

0
0

पूराबदलही/अम्बेडकर नगर:- भियांव ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा पूराबदलही के प्रधान दुर्गावती देवी ने 74 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीर सपूतों को याद करते हुए सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने स्वतन्त्रता सेनानियों को नमन करते हुए ग्राम वासियों को बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी जाति धर्म के लोगो के लिए सरकार द्वारा जो भी योजना आयेगी उससे कोई वंचित नही रहेगा। योजना का लाभ सब ग्रामीणों को दिया जायेगा। प्रधान पति बजरंगी ने बताया कि हमने आवास गरीब परिवार के लोगों दिया। सार्वजनिक शुलभ शौचालय का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। विकास के मामले में कोई कसर नही छोड़ेंगे हर योजना प्रत्येक व्यक्ति के पास पहुचाने का काम किया है। चाहे रोड हो राशन कार्ड हो.वृद्धा पेंशन हो,विकलांग पेंशन हो, विधवा पेंशन हो नाली का निर्माण यहाँ तक कि डीह बाबा का स्थान का भी सुन्दरी करण करवाया। ताकि लोग पूजा पाठ कर सकें। इनके विकास कार्य को देखते हुए ग्रामीण के साथ साथ अन्य गांवों के लोग भी प्रशंसा करते रहते हैं।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें