आजादी का 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

0
7

*जलालपुर/ अंबेडकर नगर* जलालपुर नगर स्थित कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय मे
आजादी का 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l झंडा रोहण विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉक्टर मोहम्मद असद ने किया l कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह ने शिक्षा की देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया l विद्यालय की छात्रा यमुना मोहम्मदी, सलोनी,उम्मे येमन ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया l कक्षा 8 की छात्राओं में सलमा ने देश गीत “तिरंगा मेरे भारत का शहीदों की अमानत है” पढ़ कर शमा बांध दिया l बुशरा फातिमा ने शिक्षा अभियान गीत ” खुशी से पढ़ूंगी खुशी से लिखूंगी” पढ़कर बच्चों को उत्साहित किया l कक्षा 6 की छात्रा फातिमा जहरा, काव्या,प्रतिभा चौहान, श्रद्धा और सृष्टि ने अपने अनूठे गीतों के माध्यम से लोगों में देशभक्ति की भावना को जगायाl एक्शन क़ी छात्राएँ सलोनी, मारिया, आशिया शबाना, सना यासमीन ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी l “सारे जहां से अच्छा” एक्शन की छात्राओं क्रमशः इसरा, इशबा,आतिका,नमरा,फातिमा जहरा, गुलिस्ता, सना यासमीन ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर कर दिया l खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह ने विद्यालय में अनुशासन की प्रशंसा की और छात्रों को सफलता प्राप्त करने का टिप्स दिया तथा अभावों से जूझ रहे विद्यालय की समस्याओं के समाधान हेतु हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया l इस पावन अवसर पर मुख्य रूप से राजेश वर्मा नोडल संकुल शिक्षक, दिनेश वर्मा ए आर पी, मोहम्मद अलकमा, लक्ष्मी कनौजिया सुरेंद्र सोनी ने भी अपना विचार प्रस्तुत किया l अंत में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉक्टर मोहम्मद असद ने आए हुए सभी आगंतुकों को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया l

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × four =