गाजीपुर। 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर व विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत रही। साथ ही गाजीपुर के जिलाधिकारी अविनाश कुमार के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जखनिया विधायक बेदी राम व नगरपालिका अध्यक्ष समेत तमाम अधिकारी व कर्मचारियों के साथ शिक्षक, शिक्षिकाओं समेत छात्र छात्राएं मौजूद रहे। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों व परिजनों को सम्मानित किया गया। साथ ही खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। वहीं बच्चों ने रंगा रंग कार्यक्रम परस्तुत किये गए। मीडिया के लोगों से बात चीत के दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा, पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का बड़े धूम धाम से उत्सव मना रहा है। उसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हमारी ड्यूटी गाजीपुर में लगाई गई है। उसी कड़ी में हमलोग गाजीपुर में आए है। इस दौरान उन्होंने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश प्रदेश व जनपदवासियो को शुभकामनाएं दी। वही उन्होंने देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा, कि पीएम, सीएम का जो विजन है, 2047 तक देश व प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का है। विकसित भारत व विकसित उत्तर प्रदेश बनने का जो सपना है, उसे साकार करने के लिए गांव -गांव जाकर लोगों से जनप्रतिनिधियों से प्रबुद्धजनों से सुझाव आमन्त्रित कर रहे है। ताकि, आने वाले 2047 तक भारत को दुनिया के सामने विकसित भारत व विकसित प्रदेश बताने का काम करेंगे। वहीं सपा विधायक पूजा पाल को सपा से निकाले जाने और शिवपाल यादव के बयान, कि पूजा पाल का केशव मौर्य की तरह हाल होगा के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा, कि ये पीडीए का अपमान है। ये पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक का अपमान है। जब कोई सच बोला तो सुनने की आदत सपा को नहीं है। पूजा पाल ने क्या गलत बोला, उन्होंने तो यहीं कहा न, कि हमारे पति के हत्यारों को मिट्टी में मिलाने और हमको न्याय दिलाने का काम योगी की सरकार ने किया, क्या बुरा कह दिया। अब सच सुनने की उनको आदत नही है, तो कुछ न कुछ करेंगे ही। दिल्ली की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने अमेरिका को खरी खोटी सुनाई के सवाल पर शायरी अंदाज में कहा, उनको भी पता है, कि भारत से पाला पड़ा है।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर