भियांव/अंबेडकरनगर
कौशल प्रशिक्षण केंद्र बीना सॉफ्ट वेल फेयर एण्ड एजुकेशनल सोसायटी पर कौशल विकास मिशन सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया । जिसके मुख्य अतिथि के रूप में सुभाष राय पूर्व विधायक विधानसभा क्षेत्र जलालपुर एवं गरिमा वर्मा सी एम फेलो विकासखंड भियांव तथा एस सिद्दीकी जिला समन्वक कौशल विकास मिशन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। बुके देकर अधिकारियों का स्वागत किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्दीकी जिला सामान्य कौशल विकास मिशन द्वारा किया गया जिला सामान्य कौशल विकास मिशन द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को यह अवगत कराया गया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना का मुख्य उद्देश्य पुरुषों के लिए 15 से 35 आयु वर्ग एवं महिलाओं के लिए 15 से 45 आयु वर्ग के ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन परिवार के युवाओं को निशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आजीविका के अवसर उपलब्ध कराना एवं आर्थिक दृष्टि से स्वावलंबी बनकर कुशल श्रम शक्ति में सम्मिलित करना है। प्रदेश सरकार द्वारा भी शिक्षित बे रोजगार युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराना है इसी के तत्वाधान में अंबेडकरनगर के विकासखंड भियांव में बीना सॉफ्टवेयर वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर इस रोजगार मेले का आयोजन कराया गया जिसमें 134 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया उसमें से 87 अभ्यर्थियों का चयन हुआ ।