सामाजिक संस्था सहयोग फाउंडेशन की तरफ से शनिवार को रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

0
113

जलालपुर/अंबेडकरनगर

आज तहसील क्षेत्र जलालपुर के रफीगंज में 25 रक्तवीरों ने रक्तदान कर के जरूरत मंदों को जान बचाने का प्रण लिया। शिविर का शुभारंभ उपजिलाधिकारी जलालपुर सुभाष सिंह ने किया। एसडीएम ने रक्तदानियों को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि रक्तदान सब से बड़ा दान है। इस का एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हो और उसे रक्त की जरूरत हो। जिला पंचायत सदस्य डाक्टर राधेश्याम यादव, सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष आशुतोष सिंह, समाजसेवी ऋषभ सिंह, विनीत श्रीवास्तव, केयर इंडिया फाउंडेशन व संतोष सिंह के सहयोग से आयोजित कैम्प में रक्त केंद्र राजकीय मेडिकल कालेज के चिकित्सक डा.सुजीत पटेल काउंसलर दीपक नाग, पीआरओ विंदेश्वरी प्रसाद की टीम ने रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें रक्तदान के फायदे से अवगत कराया। शिविर में 31 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया जिस में 25 स्वस्थ पाये गये। रक्तदाताओं में समीर सिंह ने 25 वीं बार व ऋषभ ने 9वीं बार रक्तदान किया। जब कि विनीत श्रीवास्तव, इसहाक अंसारी, अर्जुन गुप्ता, ग्रिजेश श्रीवास्तव, श्याम बाबू, मो.शारिब, अंकित, अमित, अवधेश,अविरल सिंह समेत कुल 25 रक्तदाताओं ने रक्त दान किया। शिविर के दौरान डॉ राजेश सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र राजकुमार सोनी, सप्रिय गोयल, डॉ आसिम अबुजर, नियाज़ सिद्दीकी ने पहुंच कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × four =