गाजीपुर। जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के मिरनापुर में नेपाल के तीर्थयात्रियों से भरी बस पलट से तीर्थ यात्री हुए घायल। हादसे में एक तीर्थयात्री की मौत होने की बात सामने आ रही है। वहीं, बड़ी संख्या में तीर्थयात्री घायल हुए हैं। पूरा मामला यह है, कि काठमांडू नेपाल से 40 सीटर बस पर सवार होकर तीर्थयात्री प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए निकले है। सभी आज वाराणसी पहुंचते और वहां दिनभर समय गुजराने के बाद प्रयागराज के लिए जाते। जहां महाकुंभ में स्नान करने के बाद वापस नेपाल जाते। लेकिन गाजीपुर में सुबह लगभग नौ बजे तीर्थयात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दबकर एक यात्री की मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई है, तथा काफी संख्या में यात्री घायल हुए हैं। तीर्थयात्रियों के बचाव के लिए प्रशासन तुरंत पहुंचकर बचाव कार्य मे जुट गए व गांव वालो की मदद से बचाव कार्य किया जा रहा है। जैसे ही इस दुर्घटना की खबर ट्रैफिक इंस्पेक्टर को मिली उन्होंने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य मे जुट गए। घायलों को बस से निकालकर मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर