गाजीपुर। सम्भागीय परिवहन अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने बताया है, कि परिवहन आयुक्त के दिये गये निर्देश के अनुपालन में दिनांक 04.08.2024 (रविवार) को आरटीओ ऑफिस खुला रहेगा और सभी स्कूली वाहनों की फिटनेस जॉच हेतु सिविर कैम्प आयोजित किया जाएगा। गाजीपुर जनपद के समस्त स्कूल/विद्यालयों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य को सूचित किया जाता है, कि वे लोग अपने-अपने स्कूली वाहनों का फिटनेस कार्य पूर्ण करवाए। इसके लिए समस्त प्रबन्धक/प्रधानाचार्य अपने स्कूली वाहनों का स्लाट बूक कर दिनांक 04.08.2024 को ससमय कार्यालय में उपस्थित होकर फिटनेस कार्य करना सुनिश्चित करें।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर
In