कटका/अंबेडकरनगर
कटका थाना क्षेत्र में ट्यूबवेल पर पाइप निकालने गई दलित किशोरी के साथ छेड़ छाड़ व रूपये का प्रलोभन देकर जोर जबर्दस्ती करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस से शिक़ायत कर कहा कि 15 वर्षीय भतीजी गुरुवार को सिंचाई के लिए गांव के ही कन्हैया यादव के ट्यूबल पर पाइप निकालने गई थी कि आरोपी हाथ पकड़ कर खींच कर ले गया और जोर जबर्दस्ती करने लगा लेकिन पीड़िता ने हाथ छुड़ा कर घर भाग गई लेकिन कुछ घंटों बाद विपक्षी पीड़िता के घर गया और रूपये का प्रलोभन देने लगा लेकिन पीड़िता हाथ छुड़ा कर घर से दूर चली गई और विपक्षी अपने गलत इरादे से असफल होकर घर जानें लगा और पीड़िता रोते हुए आप बीती फोन से अपनी मां से बताई। मां इलाज़ के लिए लुधियाना रहती है और फिर यही बात घर रह रहे अपने चाचा चाची से बताई। और परिजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पास्को एक्ट व एस सी एस टी मे अभियाेग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।