बोलेरो के पहिये से कीचड़ उछालने को लेकर हुई मारपीट मुकदमा दर्ज

0
273

अंबेडकर नगर

अम्बेडकरनगर थाना बेवाना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बनवाँ 24/7/2023 देर शाम (SC) वर्ग एंव मुस्लिम वर्ग में झगड़ा एवं मारपीट हुई। झगड़ा का मुख्य कारण बताया जा रहा है कि दुर्गा प्रसाद के घर उनके लडके का जन्मदिन था। एवं उनके मेहमान बोलोरो से उनके घर आ रहे थे। दुर्गा प्रसाद के गाँव के पास ही मुस्लिम के बस्ती में रास्ते पर पानी एवं किचड थे। बोलोरो जाते समय उसी के पहिये से किचड किसी बच्चे के ऊपर पडा गया। जिससे मुस्लिम समाज के लोग अक्रोश में आ गये। और मुस्लिम समुदाय के मुनवर पठान व एक अन्य नाम अज्ञात ने तारा देवी और रिश्तेदारों की जमकर पिटाई कर दी। दुर्गा प्रसाद एवं उनकी पत्नी थाने पर जाकर तहदीर दी। तारा देवी का कहना है कि थाने पर सुनवाई हमारी नहीं हुई तो हम लोग CO साहब के पास गये तो हमारी सुनवाई हुई। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। CO से बात करने पर पता चला की मुकदमा की विबेचना की जा रही है।

कृष्णदेव की रिपोर्ट

In