विद्यालय जा रहे बच्चे को बाइक सवार ने मारी टक्कर, हुआ घायल

0
6

खुटहन   ( जौनपुर )

जिले के  खुटहन थाना क्षेत्र के  मोलनापुर गाव में  5 वर्ष   के बच्चे स्कूल जाते समय बाइक सवार ने मारा टक्कर  , अचेत हुआ विधार्थी

               सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि बाइक पर  दो लोग सवार होकर के मल्हनी बाजार कि तरफ जा रहे थे कि जैसे ही बाइक  मोलनापुर प्राइमरी स्कूल के सामने पहुंचा वैसे ही एक छोटा बच्चा (5 वर्ष)  रोड पार कर रहा था  कि सामने से बाइक  आता देख बच्चा घबराकर करके भागने लगा  l लेकिन बाइक सवार स्पीड में होने के कारण  सीधा बच्चे को सामने से टक्कर मार दिया l बाइक से लड़ते ही बच्चा  पूरी तरीके से अचित हो गया  आस पास के ग्रामीणों ने बाइक सवार को धर दबोचा l  आनन  फनान मे बच्चे को  निजी अस्पताल में ले जाकर के भर्ती कराया  l जहाँ डॉक्टर ने बताया है कि बच्चे को सर में काफी गंभीर चोटे आई हैं l

अक्सर खुला रहता है गेट :

बता दे की प्राइमरी स्कूल का हर समय गेट खुला रहता है बच्चे हर समय स्कूल के बाहर और अंदर घूमते रहते हैं  इस विषय पर अध्यापक से हुई बातचीत में  पता चला है कि मोलनापुर के ग्रामीण स्कूल का गेट बंद करने से मना करते हैं क्योंकि स्कूल परिसर के अंदर मंदिर है और लोग मंदिर मे पूजा करने के लिए गांव के लोग हर समय आते- जाते रहते हैं  जिसके कारण चाह कर भी गेट बन्द नही कर पाते हैं  l

               पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fifteen − twelve =