खेतासराय (जौनपुर): खेतासराय क्षेत्र के चौकिया गुरैनी में होली और ईद मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, राजनेता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। इस अनोखी शाम में सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी और प्रेम व सौहार्द का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने आपसी सौहार्द और मेल-जोल को बढ़ावा देने के लिए संकल्प लिया। सभी ने इसे यादगार अवसर बताया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे, जिससे समाज में एकता और प्रेम बना रहे।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में अरशद खान (पूर्व विधायक, समाजवादी पार्टी), आजम खान (राष्ट्रीय प्रवक्ता, समाजवादी पार्टी), शोले राजभर (जिला पंचायत सदस्य), अजय कुमार सिंह (प्रमुख प्रतिनिधि, शाहगंज सोंधी), भाजपा वरिष्ठ नेता जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, पत्रकार आनंद कुमार सिंह, सुरेश कुमार शर्मा, राजेश गौतम, मनीष यादव, लक्ष्मण चौधरी, हाजी जियाउद्दीन, फहीम अहमद, सिराज अहमद, राकेश शर्मा, मोनू कुमार, हीरा मणि गौतम शकील अहमद, निशांत यादव, दीपक विश्वकर्मा , समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्रधान बाबर आज़म ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक भी है। यह हमें आपसी मतभेद भूलकर एकता का संदेश देता है। वहीं, ईद देश में अमन, चैन और शांति के लिए दुआएँ करने का अवसर प्रदान करती है।
समारोह में पारंपरिक व्यंजनों का विशेष आकर्षण रहा। गुझिया, ठंडाई और अन्य स्वादिष्ट पकवानों ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। इस आयोजन ने समाज के हर वर्ग को एक साथ जोड़ने का कार्य किया और आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की।