कच्चे मकान में लगी आग सामान जलकर हुआ राख

0
98

सादात (गाजीपुर) जनपद के सादात ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा डढ़वल में कच्चे मकान में लगी आग सामान जलकर हुआ राख। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि दिनांक 14 मार्च 2023 को शाम 6:00 बजे के करीब सरोज यादव पत्नी स्वर्गीय राम मूरत यादव के मकान में किन्ही कारणों से आग लगने से घर में रखा सामान (कपड़ा रजाई गद्दा चारपाई चौकी मार्कशीट आधार कार्ड पासबुक पंखा निर्वाचन कार्ड आदि) एवं नकदी पैसा जलकर हुआ राख। मकान मालिक के बताने के अनुसार कुछ दिन पहले अपने ससुर की तेरहवीं बिताई थी। काफी लोगों का पैसा उधार था, जो देना था। जिसके लिए अपने रिश्तेदारों एवं सगे संबंधियों से पैसा उधार लेकर उसी दिन अपने घर में रखी थी ।जो लगभग ₹45500 था। वह भी जलकर खाक हो गया । उसी दिन गांव की महिला की मृत्यु होने से गांव वासी जोहर गंज दाह संस्कार के लिए गए थे। गांव में आदमी ना होने के कारण आग ने काफी भीषण रूप पकड़ लिया बाद में काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल 112 नंबर प्रशासन एवं लेखपाल बलजीत सिंह व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र कुमार पहुंचे हुए थे।

भैया लाल यादव
पत्रकार, के मास न्यूज

In