रिपोर्ट सिद्धेश्वर शर्मा
लोकेशन जहानागंज आ
आजमगढ़: संत श्री भीखा साहब तपोस्थली प्रयागीर कुटी आज भक्ति और श्रद्धा के रंगों में सराबोर हो गई। यहां से एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सैकड़ों की संख्या में स्त्री-पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग इस यात्रा में शामिल हुए, महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर यात्रा को और भी दिव्य बना दिया।घोड़े, डीजे और ध्वज-पताकाओं से सजी कलश यात्रा का दृश्य मनमोहक था। यात्रा मार्ग पर हर तरफ भक्तिमय माहौल था। जैसे-जैसे कलश यात्रा आगे बढ़ रही थी, गांव और क्षेत्र के लोग पुष्प वर्षा कर और आरती उतारकर इसका भव्य स्वागत कर रहे थे। कलश यात्रा संत श्री भीखा साहब की जन्मस्थली से होते हुए वापस तपोस्थली पर जाकर समाप्त हुई।इस कलश यात्रा के साथ ही 16 मार्च से शुरू होने वाले श्री मानवता अभ्युदय महायज्ञ एवं मूर्ति स्थापना का आगाज हो गया है। महायज्ञ का शुभारंभ 16 मार्च 2025 को प्रातः 7:00 बजे से होगा। श्री श्री 108 महात्मा श्री गुजराजदासजी के मार्गदर्शन में आयोजित इस महायज्ञ का उद्देश्य मानव कल्याण और अधर्म का नाश करना है। पूर्णाहुति एवं भंडारा 24 मार्च 2025 को दोपहर से शाम तक आयोजित किया जाएगा। प्रतिदिन सायं 7:00 बजे से राम कथा का भी आयोजन किया जाएगा। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से इस पुण्य अवसर में भाग लेने की अपील की है।