चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर दो की मौत

0
32

 

खेतासराय /(जौनपुर) – नगरपालिका निवासी दो युवक की सोमवार को लगभग 2:45 बजे सड़क हादसे में मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया वही नगर में शोक का माहौल हो गया।
मृतकों की पहचान खेतासराय पोस्ट ऑफिस मोहल्ला निवासी सनोज यादव उर्फ छोटू उम्र 38 वर्ष पुत्र स्व – लालचंद यादव और इसी मोहल्ला के दिलीप यादव उम्र 30 वर्ष पुत्र स्व गोरखनाथ यादव ये दोनों व्यक्ति जौनपुर की तरफ से लौट रहे थे कि गुरैनी बाजार में सामने से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन ने इनकी बाइक को टक्कर मार कर फरार हो गया जिसमे दोनों व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय पीएचसी सोंधी के बाद जिला अस्पताल ले गए।जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक सनोज नगर में वेल्डिग का काम करता था जब कि मृतक दिलीप आजमगढ़ जनपद के फुलैस में एक निजी स्कूल में ड्राइविंग का काम करता था। इस बाबत पूछे जाने पर एसएचओ दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन से बाइक सवार दो युवक की मौत हुई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

19 − 5 =