जलालपुर में रामनवमी पर हुआ जगराते का भव्य आयोजन, माहौल हुआ भक्तिमय

0
27

 

जलालपुर /अंबेडकर नगर:  रामनवमी के शुभ अवसर पर विभिन्न जगहों पर मर्यादा पुरुषोत्तम का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। क्षेत्र में जगह-जगह आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में शीतला मठिया मंदिर पर शीतला माता फाउंडेशन एवं आयोजक अमित गुप्त के नेतृत्व में देर शाम जगराता आयोजित किया गया।जगराते का शुभारंभ श्री राम चन्द्र की भव्य आरती के साथ हुआ।आरती के दौरान नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र,विकाश निषाद,सुमित गुप्त,रोशन सोनकर,सतनाम सिंह,रोहित,प्रेमचन्द,आकाश समेत आदि श्रद्धालु मौजूद रहे । जय माता दी, जय श्रीराम के जयकारों से माहौल भक्ति में बना रहा।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्त ,दिशात,संजय सोनकर समेत राम भक्त मौजूद रहे।वहीं इससे पूर्व नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eight + 9 =