मानी कलां /शाहगंज
विकाश खण्ड शाहगज के मानी कलां क्षेत्र में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी की 133 वी जयंती पर निकली रैली में जनसैलाब उमड़ पड़ा। सबसे पहले झांकियों में शामिल लोगों ने मानी कलां बौद्ध विहार पहुंचकर भारत रत्न बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की। तपती धूप में हजारों लोगों ने डी जे धुन पर थिरकने के साथ बाबा साहेब का गगनभेदी जयकारा लगा रहें थे। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किए थे। अलग अलग गांवों से निकले जुलूस मानी कलां बौद्ध विहार दोपहर 2 बजे से प्रारम्भ होकर पुरानी बाजार,शिवनगर,एवं पूरे मानी कलां का भ्रमण किया। इस रैली में अनुसूचित जाति,जनजाति,और पिछड़ा वर्ग के लोगों ने एकजुट होकर एकता का परिचय दिया। वहीं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पानी पिलाने की व्यवस्था भी की थी। पूरे कस्बे का भ्रमण कर प्रारम्भ स्थान पहुंचकर समाप्त हो गया। अम्बेडकर मूर्ति के पास हुई आयोजित सभा में राज्य मंत्री गिरिश चन्द यादव ने कहा कि बाबा साहब ने समाज में जातिगत भेद भाव के विरुद्ध अभियान चलाया दलितों के सम्मान और अधिकार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। बाबा साहब ने तीन नारे दिए थे। शिक्षित बनो , संगठित रहो,और संघर्ष करो इस मौके पर अध्यक्ष इंदल भारती,उपाध्यक्ष सुरेश कुमार,संचालक धर्मेंद्र कुमार,बाबूराम,शंकर लेखपाल, राम आसरे, राम बुझारत, संदीप, जियालाल,जियालालबिंद,पप्पू सोनकर ,मुकेश प्रजापति ,डॉक्टर सुबास चन्द, डॉक्टर सुरेश, शिवांश बिंद,राजू समापन कर्ता ग्राम प्रधान अरशद खान एवं क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
पत्रकार धर्मराज बिंद मानी कलां जौनपुर