भियांव/अंम्बेडकर नगर
पुरुषोत्तम श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह पर बड़े हर्ष उल्लास से मनाया गया । रामचरित मानस का पाठ ब्रम बाबा के स्थान मद्धुपुर में आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में भाजपा नेता शंभू पाठक,भाजपा नेता केसरी नंदन त्रिपाठी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आनंद मिश्रा,राकेश उपाध्याय, मनोज उपाध्याय, अखिलेश पाठक, वेद प्रकाश पाठक सहित गांव आदि के लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया। राम जी के पद चिह्नों पर चलकर उनके आदर्शों पर चलकर कार्य करेंगे और अपने जीवन में उनकी बातों को धारण करेंगे और ब्रम बाबा का मंदिर बहुत पुराना है यहां के लोगों का कहना है की यहां पर जो श्रद्धा भाव से आते हैं उनकी मनोकामना पूरी होती है। इस भव्य आयोजन में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम को दीपोत्सव भी किया गया इस तरह जगह जगह हो रहे कार्यक्रम में थाना प्रभारी सुनील कुमार मय फोर्स उपस्थिति होकर शान्ति व्यवस्था कायम करने के लिए पैनी निगाह बनाएं रहे। इसी कड़ी में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामचरित मानस का पाठ सीताराम सूर्य कुमार इंटर कॉलेज बंदीपुर में आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम तुषार सिंह के नेतृत्व में किया गया और सभी अध्यापकों का कहना है कि हम सब श्री राम जी के पद चिह्नों पर चलकर अपने पठन पाठन में निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे जिससे बच्चों की उज्जवल भविष्य हो सके। तुषार सिंह का कहना है कि बच्चे यहां से खेल कूद में प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं और प्रतियोगिता में भाग लेकर आगे बढ़े और मैं बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करता करता हूं। इसी क्रम में ग्राम प्रधान आशापार विवेक सिंह सोनू के नेतृत्व में भी विशाल रैली निकाली गई । जिसमें पूरे ग्राम सभा की महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ग्राम प्रधान विवेक सिंह सोनू ने कहा कि आज का दिन किसी दीपावली से कम नहीं। यह कार्यक्रम बहुत ही भव्य तरीके से किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी लोगों का मन मोह लिया। श्री राम जी की झांकी भी निकाली गई। डीजे के साथ जय श्री राम का नारा लगाते हुए पूरे ग्राम सभा में लोगों ने भ्रमण किया। लोगों में काफ़ी उत्साह दिखा। बच्चो से लेकर बूढ़े जवान सभी लोगों के चेहरे की रौनक देखते बनती थी।
इस मौके पर बृजेश सिंह निक्कू, सांवली सिंह मास्टर साहब, सत्यम तिवारी, सूरज तिवारी, मनोज तिवारी, जगदम्बा प्रसाद तिवारी, अभिजीत सिंह मोनू, निरंकार सिंह, रमेश सिंह, राम कुमार तिवारी सहित सभी ग्राम वासियों द्वारा यह आयोजन किया गया।
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शिक्षा के मंदिर से लेकर अन्य मंदिरों पर किया गया भव्य कार्यक्रम
In