ब्यूरो रिपोर्ट – हीरा मणि गौतम
जौनपुर
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के उड़ली प्राथमिक विद्यालय के पास रविवार की रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जमुहाई से इटौरी की ओर जा रहे बाइक सवार की सामने जा रहे ठेले से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज़ थी कि बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
गिरने की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोग दौड़े और तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। सूचना पाते ही 112 पुलिस टीम के दीवान भीम सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों की स्थिति देखते हुए 108 एंबुलेंस बुलवाई। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया।
घायल युवकों की पहचान मनीष गौतम और गोविंदा गौतम (निवासी पतहना) के रूप में हुई है। दोनों घर से इटौरी की तरफ जा रहे थे कि तभी जमुहाई-इटौरी मार्ग पर यह हादसा हो गया।
स्थानीय लोगों ने ठेला चालक की पहचान संजय सिंह निवासी कनरापुर के रूप में की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ठेला चालक हादसे के बाद ठेला पास में ही खड़ा कर अपने घर चला गया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।