भक्तिमय वातावरण में विशाल भण्डारा सम्पन्न, गुरु महिमा का हुआ गुणगान

0
6

 

आजमगढ़। रविवार को दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, गोरखपुर की शाखा इकाई आजमगढ़ के तत्वावधान में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन भँवरनाथ मन्दिर के समीप स्थित एक मैरेज हाल में संपन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत गुरु आशुतोष महाराज की पूजा-अर्चना और वन्दना से हुई। इस अवसर पर उपस्थित भक्तों को गुरु महिमा का मण्डन करते हुए स्वामी अर्जुनानंद ने बताया कि मानव जीवन में सत्गुरु का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा, “गुरु ही भगवान होते हैं और गुरु ही मनुष्य को भवसागर से पार कराते हैं। गुरु की पूजा करने से तैंतीस कोटि देवी-देवताओं की पूजा का फल प्राप्त होता है।”दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक गुरु आशुतोष महाराज के मार्गदर्शन में आयोजित इस भण्डारे में स्वामी अर्जुनानंद, स्वामी विश्व स्वरूप आनंद, स्वामी प्रभाकर नंद, स्वामी विष्णु प्रकाश नंद, स्वामी ब्रह्मानंद, दिलीप, पवन, लकी और मंसू सहित अन्य भक्तों ने भाग लिया और आयोजन को सफल बनाया।

Reporting by SK Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 + five =