शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी भीषण आग लाखों का सामान जलकर हुआ राख

0
25

गाजीपुर। जनपद के विशेश्वरगंज चौकी के पास कूलर व इन्वर्टर बैटरी की दुकान व गोदाम में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। इस घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक विशेश्वरगंज चौकी के पास शाम में कूलर व इन्वर्टर- बैटरी की दुकान व गोदाम को दुकानदार बंद कर घर चला गया था। जिसके कुछ देर बाद दुकान व गोदाम से धुआं निकलते देख राहगीरों ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर आस पास के लोगों ने घटना की जानकारी उस दुकान के मालिक सचिन एवम्  परिवार के लोगो को दिया। जब तक परिवार के लोग अपनी दुकान पर पहुंचे तब तक आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया था। जिसके बाद लोगों ने आग लगने की घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद तत्काल एक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। लेकिन दुकान व गोदाम का शटर बंद होने के कारण आग बुझाने में कठिनाई हो रही थी। जिसकी वजह से जेसीबी के माध्यम से शटर तोड़ा गया, शटर टूटते ही आग की लपटें बाहर निकलने लगी, किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। तबतक दुकान व गोदाम का सामान जलकर राख हो गया। वहीं मौके पर मौजूद श्याम जी ने बताया कि आस पास के लोगों का काफी सहयोग मिला। लेकिन आग की लपट में तकरीबन एक करोड़ के आस पास का सामान जलकर राख हो गया।

जय प्रकाश चन्द्रा, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × 3 =