जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक हुई आयोजित

0
16

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक विकास भवन के सभागार में आयोजित हुई। बैठक के दौरान उप निदेशक कृषि द्वारा पिछली किसान दिवस की परिपालन आख्या एवं कार्यवृत्ति के बारे मे विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया, कि इस समय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मे जनपद के 04 लाख 08 हजार किसानो का 18वीं किस्त आने वाली है। जिन किसानो का पैसा नही मिल रहा है, उसके तीन मुख्य कारण है, जिसमे ई0के0वाईसी अपूर्ण होना, एन पी सी आई लिंक न होना एवं भू-लेख अंकन न होना। उन्होने बताया, कि जनपद मे ईकेवाईसी लंबित डाटा 34000 एवं एन पी सी आई (आधार सीडिंग)लंबित 22400 है। उन्होने किसान भाईयो से अनुरोध किया, कि ये तीनो कार्य यथाशीघ्र करा लें जिससे बिना रूकावट के पी एम किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त होता रहे। उन्होने बताया, कि अन्य महत्तपूर्ण योजना सोलर सिस्टम है, जिसमे 02 से लेकर 10 हार्स पावर तक सोलर पंम्प की सुविधा उपलब्ध है, जिसमे किसान भाई अपनी सुविधानुसार ऑनलाईन बुकिंग करा सकते है। बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया, कि इस समय लम्पी स्कीन रोग का टीकाकरण किया जा रहा है, और अधिक से अधिक पशुओ का टीकाकरण करायें तथा जो पशु बीमार है,  उनके स्वस्थ होने पर ही उनका टीकाकरण कराये। बिमारी मे टीकाकरण न कराये। कृषक विनोद राय खरडीहा के प्रश्न पर जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त क्षेत्र बाढ प्रभावित है इसलिए वहां पर पशुधन अधिकारी को रोटेशन मे लगाकर कार्य पूर्ण कराया जाये तथा खरडीहा भावरकोल मे 2008 से ही परित्यक्त नलकूप को जॉच कराकर पुनः चालू कराया जाये इसके साथ ही चक अहमद खरडीहा मे उर्वरक न बटने पर जिलाधिकारी ने एडीसीओ को निर्देश दिया एक सप्ताह मे जॉच कराकर मामले का निस्तारित किया जाये। बैठक मे जिलाधिकारी ने मुहम्मदाबाद आर्थिक गलियारा अधिग्रहण मामले मे स्वतः संज्ञान लिया गया तथा कृषको के प्रश्न के क्रम मे जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम सभाओ मे अतिक्रमण से मुक्त कराकर जमीनों का पट्टा कराया जायेगा। उन्होने नहर विभाग के अधिकारियेां को निर्देश दिया कि सिचाई हेतु किसानो को समस्या न आने पाये। बैठक मे जिला  अग्रणी प्रबन्धक द्वारा डेयरी ऋण, के0सी0सी तथा एफ पी ओ ऋण के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। बैठक मे किसानों ने कृषि एंव अन्य विभागो से संबंधित से समस्यो को अवगत कराया जिसपर जिलाधिकारी द्वारा शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज,  उप निदेशक कृषि अतीन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी आशीष कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी जीतलाल गुप्ता, ई सी ओ मत्स्य सपनापुरी, एल डी एम पी एस परमार, एडीसीओ सहकारिता  मृत्युन्जय सिंह, के अतिरिक्त विभिन्न विभागो के ए0ई0 जे0ई0 डिप्टी आर एम ओ, भूमि परिक्षण प्रयोगशाला, कृषि रक्षा इकाई, सहित सम्मानित किसान बन्धु उपस्थित रहे।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

thirteen − 5 =