फूलपुर/ राशन वितरण प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने हेतु सरकार ने नई तकनीक मशीन से राशन वितरण करने के लिए नए वित्तीय वर्ष में कोटेदारों को नई मशीन उपलब्ध कराने जा रही है। राशन वितरण में नई मशीन को चलाने के लिए जिले से आई हुई टीम ने कोटेदारों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में मशीन को खोलने और कनेक्ट करने की संपूर्ण जानकारी कोटेदारों को उपलब्ध कराई गई। बताते चलें इस नई मशीन का फिंगर लगाने वाली मशीन पर तौल के लिए मिले सरकारी कांटे का एकदुआरे से कनेक्शन रहेगा। फिंगर मशीन और कांटा में जब तक गल्ले का मिलान मशीन स्वयं प्रमाणित नहीं कर लेगी तब तक उपभोक्ता का राशन खारिज नहीं होगा। इस प्रशिक्षण में सैकड़ों कोटेदारों ने प्रशिक्षण लिया।
In