थाना निजामाबाद में होली व जुम्मे की नमाज़ को लेकर की गई मीटिंग

0
1

आज़मगढ़। तहसील निजामाबाद के अंतर्गत आने थाना निजामाबाद के परिसर में उपजिलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष के द्वारा मीटिंग संपन्न हुई। इस मीटिंग में निजामाबाद के चेयरमैन अलाउद्दीन, राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता अरुण कुमार, क्षेत्र के प्रधान के साथ-साथ क्षेत्र की कुछ जिम्मेदार जनता भी उपस्थित थी। मीटिंग में उपजिलाधिकारी ने बताया कि मैं नियम व कानून को लेकर बहुत सख्त हूँ। होली व जुम्मे की नमाज़ एक दिन पड़ रही है, जिससे हम सभी लोगों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि दोनों कार्यक्रम सुचारू रूप से चले और आपसी भाई चारा बना रहे। किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। कोई भी किसी जाति धर्म से संबंधित विडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट न करे, जिससे कि आपसी सौहार्द बिगड़े। मैं चाहता हूँ कि दोनों त्योहार परंपरागत तरीके से मनाये जाए। उन्होंने बताया कि जो बाइक सवार बिना हेलमेट या कानून का उल्लंघन करते पाए जायेंगे तो उनका चालान काटा जायेगा जिससे कि नियम के प्रति उदासीनता जागरूकता में बदल जाए। सभी लोग कोशिश करें कि जुम्मे के समय कोई होली न खेले और नमाज़ मस्जिद में पढ़ी जाए। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक-एक व्यक्ति के लिए एक-एक पुलिस देना संभव नहीं है और गुरुद्वारा पर भी फोर्स लगी रहेगी। इसलिए क्षेत्र के दस-दस जिम्मेदार लोगों की टीम बना दी गई है ताकि ये लोग पुलिस के साथ विशेष सहयोग करें जिससे कि दोनों कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने बताया कि दो से अधिक स्पीकर न बजाया जाए। अन्त में उपजिलाधिकारी व थानाध्यक्ष ने होली तथा जुम्मे की नमाज़ के लिए शुभकामनाएं दी। मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों ने उपजिलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष का धन्यवाद किया ।
*संजय कुमार तहसील ब्यूरो निजामाबाद की रिपोर्ट*

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seventeen + four =